फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती है। बीते कुछ वक़्त से कंगना किसान विरोधी बयान देने और सोशल मीडिया पोस्ट करने के कारण आलोचना का सामना कर रही हैं।

किसान विरोधी बयान देने के बाद से ही कंगना रनौत विपक्षी नेताओं और कई फिल्मी सितारों के निशाने पर भी बनी हुई है।

मोदी सरकार की समर्थक के तौर पर मशहूर हो चुकी कंगना रनौत को कल फिल्म इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर सम्मानित किया गया है।

दरअसल कल 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। जिसमें कंगना रनौत को यह पुरस्कार दो फिल्मों मणिकर्णिका और पंगा के लिए दिया गया है।

कंगना रनौत को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर जहां उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। वहीं कई राजनेताओं और कलाकारों द्वारा इस मामले में कंगना रनौत को सवालों के कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर ये मुद्दा काफी चर्चा में चल रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि कंगना रनौत को यह राष्ट्रीय पुरस्कार मोदी सरकार की चमचागिरी करने के चलते मिला है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कंगना रनौत के जन्मदिन से 1 दिन पहले उन्हें यह बड़ा तोहफा दिया गया है।

इस मामले में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर चुटकी ली है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “कंगना को पंगा के लिए नहीं। दंगा कराने वाली मानसकिता, चाटुकारिता, घटिया नजरिया के लिए मिला है राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार!”

गौरतलब है कि कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी के समर्थक मानी जाती हैं। वह मोदी सरकार द्वारा लाई गई सभी नीतियों का खुलकर समर्थन करती हैं।

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के साथ मतभेद होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा कंगना रनौत को वाई प्लस सिक्योरिटी भी दी गई थी। जिसे लेकर भाजपा पर सवाल भी उठे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here