पिछले 07-08 सालों से देश में जब से भारतीय जनता पार्टी का एक नया चेहरा देखने को मिला है तब से हर बात पर पाकिस्तान जाने की सलाह और धमकी दी जाती है।

अपने हर राजनीतिक विरोधियों को देशद्रोही घोषित कर पाकिस्तान जाने को कहा जाता है जैसे कि पाकिस्तान की वीजा इन्हीं लोगों के दस्तखत से जारी होता है।

ऐसा ही अब फिलीपींस में भी होने लगा है। फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कोरोना वैक्सीन से इंकार करने वाले अपने देश के लोगों को धमकाते हुए कहा है कि जिसे भी वैक्सीन नहीं लगवाना हो, वो भारत चला जाए।

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अपने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फिलीपींस के लोगों को हर हाल में कोरोना वैक्सीन लेना होगा। जो भी वैक्सीन लेने से इंकार करेगा, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिसे भी वैक्सीन लगवाना पसंद नहीं हो वो भारत या फिर अमेरिका चला जाए। अगर यहां आपको रहना है तो वैक्सीन तो हर हाल में लगवाना ही पड़ेगा।

मालूम हो कि फिलीपींस में कोरोना ने पिछले दिनों जबर्दस्त कोहराम मचाया था। फिलीपींस दक्षिण पूर्व एशिया के उन देशों में शामिल है जो कोरोना की वजह से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।

इसके बावजूद वहां पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो कोरोना वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं।

फिलीपींस के राष्ट्रपति के इस बयान पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्य़क्ष जयंत चैधरी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि “हमारे देश में भाजपा वाले हर बात पर पाकिस्तान जाने की बात कहते हैं. उधर फिलीपींस वाले कह रहे हैं कि भारत चले जाओ.

कई देश तो ऐसे हैं कि जो वैक्सीन के चक्कर में अपने यहां भारतीय नागरिकों को आने ही नहीं दे रहे हैं. जयंत ने PM पर तंज कसते हुए कहा कि डंका बज रहा है?”

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कहा कि आप लोग मुझे गलत न समझें। हमारा देश इन दिनों बड़े संकट का सामना कर रहा है। यह एक तरह का आपातकाल है।

अगर आप वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो मैं आपको जेल भेज दूंगा और आपके बट में वैक्सीन लगवा दूंगा। इससे बचना है तो आप भारत या फिर अमेरिका जा सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here