delhi election
Delhi Election

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदू मुसलमान ध्रुवीकरण करने की कोशिश में लगे अमित शाह ने बाबरपुर में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि EVM का बटन इतने गुस्से से दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग़ के अंदर लगे।

इसका जवाब देते हुए जेडीयू नेता और राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने कहा- ‘8 फरवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा, जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े।’

जामिया हिंसा करने वाले गिरफ्तार हो गए लेकिन छात्रों को पीटने वाले कब गिरफ्तार होंगे? : प्रशांत किशोर

इस पूरे विवाद में सबसे दिलचस्प बात ये है कि प्रशांत किशोर भले ही जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं लेकिन जेडीयू की सहयोगी पार्टी बीजेपी के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।

इसकी एक वजह हो सकती है कि उनकी एजेंसी आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार का काम देख रही है और दूसरी वजह हो सकती है कि नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बागी तेवर अपना लिए हैं।

बंगाल में हार के बाद BJP ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- सत्ताधारी दल चाहे तो कर सकता है धांधली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 2 हफ्ते का भी वक्त नहीं बचा है, इस बीच भारतीय जनता पार्टी के तमाम शीर्ष नेता राजधानी को सांप्रदायिक रंग देने में लगे हुए हैं। इस तरह की बयानबाजी से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा या नुकसान, ये तो 11 फरवरी को ही पता चलेगा, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here