adani
Adani Group

2024 तक देश के 50 प्रतिशत शहरी घरों में पाइपलाइन से गैस पहुँचाने का लक्ष्य है। इसके लिए मोदी सरकार चुन चुन कर बड़े बड़े सरकारी ठेके गुजराती उद्योगपतियों को बाँट रही है चाहे वह ठेके लेने की पात्रता रखते हो चाहे न रखते हो।

कल पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड ऑफ इंडिया PNGRB ने अडानी गैस को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। अडानी पर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स की बिडिंग के दौरान कई जानकारियों का खुलासा नहीं करने का आरोप है। इस नोटिस में कहा है कि इस बोली के लिए अडानी एंटरप्राइजेज की नेटवर्थ का इस्तेमाल किया गया लेकिन बोली के लिए अडानी एंटरप्राइजेज के साथ करार का खुलासा नहीं किया गया।

भूखे जवान, मरते किसान और बेरोजगार नौजवान वाले देश में अडानी की संपत्ति 1 साल में 109 गुना बढ़ी, कैसे ?

PNGRB का कहना है कि इस तरह की रीस्ट्रक्चरिंग, शेयर होल्डिंग बदलाव CGD नियमों के खिलाफ है इसके साथ ही PNGRB ने अडानी गैस को फ्रेंच कंपनी Total को हिस्सा बेचने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है

अब पूरा खेल क्या है वह समझिए। नरेंद्र मोदी 22 नवम्बर 2018 को दिल्ली में देश व्यापी शहरी गैस वितरण ‘सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन’ परियोजना को हरी झंडी दिखाते है ओर इसके ठीक एक दिन पहले खबर आती है कि अडानी गैस को मोदी सरकार की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट में बड़ा ऑर्डर हाथ लगा हैं। पीएनजीआरबी से अडानी को 13 नए एरिये जो गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान और ओडिशा में है वहाँ सिटी गैस के विस्तार करने का काम मिला है जबकि इस बिडिंग में सरकारी कम्पनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी शामिल थी लेकिन उसे यह ठेका नही दिया जाता

यह ठेका हासिल होने से अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी गैस की मार्केट वैल्यू महज 4 दिन के भीतर ही 3 हजार करोड़ रुपए बढ़ जाती है और एक ही झटके में यह कम्पनी भारत की टॉप 200 वैल्युएबल कंपनियों में शामिल हो जाती है

प्रिय जनता, आप CAA पर लड़ते रहिए उधर मोदी ने अडानी को 45000 करोड़ का ठेका दे दिया : पत्रकार

अडानी गैस को ठेका हासिल होने के कुछ समय बाद फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ अडाणी गैस की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा करती है। एक ही झटके में अडानी की दौलत में बड़ा इजाफा दर्ज किया जाता है। साफ दिखता है कि बड़ा खेल खेला गया है।

अब कहा जा रहा है कि आरोप साबित होने पर PNGRB अडानी गैस का लाइसेंस रद्द कर सकती है और कंपनी पर 400 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगा सकता है। लेकिन जब सैंया कोतवाल बन कर बैठे है तो अडानी को किस बात का डर। यह मामला भी आसानी से निबट जाएगा।

( ये लेख गिरीश मालवीय के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here