देश के विकास के नाम पर केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने सिर्फ गरीबी बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाने का काम किया है। कोरोना महामारी के बाद देश में गरीबी और बेरोजगारी का स्तर आसमान छूता जा रहा है।

इसके साथ ही महंगाई की मार ने लोगों का जीना और भी मुहाल कर दिया है। जनता के अच्छे दिन लाने का दावा करने वाली भाजपा पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी कर रही है।

1 जुलाई 2021 को मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया था। अब खबर सामने आ रही है कि 17 अगस्त को एक बार फिर रसोई गैस के दाम 25 रुपए बढ़ा दिए गए हैं।

दरअसल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने को लेकर भी सरकार पेट्रोलियम कंपनियों को जिम्मेदार बताती है। हाल के महीनों में दो से तीन बार रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है।

इस मामले में एक बार फिर भाजपा फिर उसकी दोनों के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम पर ट्वीट कर लिखा है कि

1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रू बढ़ाया और 17 अगस्त को फिर 25रू बढ़ा दिए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।

आज देश में बढ़ रही महंगाई के मामले में सभी भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। लेकिन साल 2014 से पहले बड़ी तादाद में भाजपा नेता सड़कों पर उतर कर महंगाई के मामले में तत्कालीन मनमोहन सरकार का विरोध करते थे।

गौरतलब है कि हाल ही में मोदी सरकार द्वारा उज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की गई है। जिसमें महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर और चूल्हा देने के झूठे दावे किए गए हैं।

सच तो यह है कि उज्वला योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा बांटने के नाम पर भाजपा ने सिर्फ ड्रामा किया है।

महिलाओं की शिकायत है कि उन्हें पहली उज्ज्वला योजना के तहत भी कोई रसोई गैस सिलेंडर फ्री में नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here