अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने अपनी पहली प्रेस काॅन्फ्रेंस की और अपनी भविष्य की रणनीतियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी.

मंगलवार को राजधानी काबुल में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने प्रेस काॅन्फ्रंेंस की और वैश्विक चिंताओं पर अपना पक्ष रखा.

तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि नए शासन के बाद महिलाओं के प्रति उनका रवैया कैसा होगा ! अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ उनके रिश्ते कैसे होंगे ? मीडिया के लिए किस प्रकार के नियम कानून होंगे…

इन सभी विषयों पर तालिबानी प्रवक्ता मुजाहिद ने अपनी राय सार्वजनिक की. तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि 20 साल के संघर्ष के बाद हमने देश को आजाद करा लिया है और विदेशियों को बाहर भगा दिया है. यह हमारे देश के लिए गौरव का क्षण है.

तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि हम पूरी दुनिया को आश्वस्त करना चाहते हैं कि नए तालिबानी शासन में किसी को भी किसी प्रकार का नुकसान हम नहीं होने देंगे.

हमें हमारी धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक काम करने का पूरा अधिकार है. दूसरे देशों के अपने अलग नियम, कानून और दृष्टिकोण हैं. अफगानों को भी अपने नियम और कानून तय करने का अधिकार होगा.

तालिबान ने इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया है कि अब देश में शरिया व्यवस्था लागू होगी. महिलाओं को शरिया कानून के मुताबिक उनका हक मिलेगा. महिलाएं अफगानिस्तान के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने जा रही हैं.

वहीं तालिबान की इस प्रेस काॅन्फ्रेंस पर भारत में भी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि

‘आतंकी संगठन तालिबान ने आज प्रेस वार्ता की. उनके सवाल भी लिए और जवाब भी दिए… भले ही वो जवाब झूठे हो पर हिंदुस्तान के चुने हुए प्रधानमंत्री ये हिम्मत कब दिखाएंगे ?

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यहां तक कि तालिबान ने भी आज प्रेस काॅन्फ्रेंस की. इंडिया प्रतीक्षारत है.

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने ट्वीट किया है कि …. अब तो तालिबान ने भी प्रेस काॅन्फ्रेंस कर ली है

अंबेडकरवादी चिंतक सुशील शिंदे ने लिखा है कि अब तो तालिबान भी प्रेस काॅन्फ्रेंस करने जा रहा है लेकिन हमारा तानाशाह अभी तक अकेले ही मन की बात करता है.

बताते चलें कि यह पहली बार है कि तालिबान जैसे कट्टरपंथी संगठन ने सत्ता संभालने के पूर्व प्रेस काॅन्फ्रेंस किया है और मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया है

लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 07 साल से देश की हुकूमत पर काबित हैं लेकिन उन्होंने आज तक एक बार भी प्रेस काॅन्फ्रेंस नहीं की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here