साल 2020 में भारत में फैले कोरोना संक्रमण के कारण लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। रोजगार ना होने की वजह से गरीब लोग भुखमरी से भी जूझ रहे हैं। इससे देश में गरीबी तेजी से बढ़ रही है।

मोदी सरकार द्वारा देश के विकास के कई दावे किए जा रहे हैं। लेकिन विपक्षी दलों द्वारा मोदी सरकार के दावों की पोल समय-समय पर खोली जाती रही है।

इस कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार और उद्योगपतियों की सांठगांठ को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है।

ट्विटर पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी जी के विकास की असलियत दिखाने का दावा किया है।

राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा है कि “2378760000000 रुपय का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपय दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत!”

राहुल गांधी का कहना है कि मोदी सरकार देश के किसानों और गरीबों के हितों के बारे में सोचने का सिर्फ ड्रामा करती है। लेकिन वास्तव में यह सरकार सिर्फ देश के उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाने में लगी हुई है।

जहां देश के किसान और गरीब कर्ज ना चुका पाने की वजह से आत्महत्या कर लेते हैं। वहीँ देश के पूंजीपतियों का लाखों करोड़ों का कर्ज यूं ही सरकार द्वारा माफ़ कर दिया जाता है।

इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके असत्याग्रह के लंबे इतिहास की वजह से आज देश के किसान उन पर भरोसा नहीं करते हैं।

उन्होंने अपने पहले कार्यकाल से ही सत्ता में रहने के लिए झूठ का सहारा लिया है। भोली भाली जनता से झूठ बोलकर वह अपने करीबी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here