संसद में साल का पहला सत्र हंगामे का साथ शुरू हुआ। 2 दिसंबर 2019 को संसद में शीतकालीन सत्र का 13वां दिन, जहां एक तरफ राज्यसभा में तीन तलाक पर चर्चा हुई वहीं दूसरी तरफ लोकसभा में राफेल डील पर हंगामा हुआ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील से जुड़े एक कथित ऑडियो टेप को सदन में चलाने की इजाजत मांगी लेकिन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंकार कर दिया।

दरअसल गोवा की बीजेपी सरकार में हेल्थ मिनिस्टर विश्वजीत राणे की एक गुमनाम शख़्स के साथ बातचीत का ऑडियो लीक हुआ है। जिसमें बीजेपी नेता कथित रूप से ये कह रहे हैं कि…

राफेल डील से जुड़ा ऑडियो हुुुुआ लीक, गोवा के मंत्री बोले- पूर्व रक्षामंत्री पर्रिकर के बेडरूम में बंद हैं ‘राफेल के राज’

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफ़ेल डील की सारी फ़ाइल, मेरे बेडरुम में है। मंत्री विश्वजीत की मानें तो- ‘पर्रिकर के मुताबिक़ कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। क्योंकि राफ़ेल की सारी जानकारी मेरे पास है।’

राहुल गाँधी यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी पर तीख़ा हमला करते हुए कहा है कि- ‘उनकी हिम्मत नहीं है कि राफ़ेल मामले पर सदन में आकर जवाब दे सकें’

राहुल गाँधी सवाल किया कि आख़िर क्यों ये डील HAL ( हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटड) से लेकर 10 दिन पहले बनी अनिल अम्बानी की रिलायंस डिफ़ेंस को दिया गया। राहुल गाँधी ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि, क़र्ज़ में डूबे अम्बानी को फ़ायदा पहुँचाने के लिए राफ़ेल डील अम्बानी को दिया।

देश जानना चाहता है कि पर्रिकर के पास ‘राफेल’ के कौन से राज दफन हैं, जिसपर चौकीदार पर्दा डाल रहे हैं?

PC जांच की मांग करते हुए राहुलने कहा ‘हम राफेल सौदे में JPC जांच की मांग करते है। भाजपा से मैं कहना चाहता हूँ कि डरने की बात नही है। राफेल घोटाले में JPC जांच का आदेश कीजिये “दूध का दूध – पानी का पानी हो जाएगा’

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कुछ अहम सवाल किए, जैसे-

जल्दी के चक्कर में 36 विमानों का सौदा क्यों किया?

क्या वायुसेना से बिना पूछे डील में बदलाव हुआ?

क्या वायुसेना ने विमान की संख्या बदली या आपने बदली?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here