(UAPA अभियुक्त की सांकेतिक तस्वीर)
(UAPA अभियुक्त की सांकेतिक तस्वीर)

भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कई छात्रों, समाजसेवियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं जेल की हवा खानी पड़ी है। जिनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की हिम्मत दिखाई थी।

भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ उठने वाले विरोधी स्वरों को दबाने के लिए कई छात्रों पर राष्ट्रद्रोह और यूएपीए लगाकर उन्हें जेल में बंद रखा है।

इस मामले में बिहार की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने ट्विटर पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘छेड़छाड़ किए हुए वीडियो, अनाप शनाप इल्ज़ामों के आधार पर युवाओं को जेल में UAPA लगाकर बरसों जेल में बंद रखा जा रहा है, और सच जानते हुए भी न्यायालयों की हिम्मत ही नहीं हो रही उन्हें छोड़ने के आदेश देने की! यही है #NewIndia !!

राष्ट्रीय जनता दल से पहले कांग्रेस और अन्य दलों ने भी इस मामले में भाजपा का कई बार विरोध किया है।

विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा कुख्यात अपराधियों पर कार्यवाही करने की जगह छात्रों पर इस तरह की गंभीर धाराएं लगाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली दंगों में हिंसा भड़काने के आरोप में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर खालिद जेल में बंद है।

कल उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई है। जिसमें कहा गया है कि भाजपा के आईटी सेल द्वारा ट्वीट किया गया और रिपब्लिक टीवी ने इस पर खबर चला दी।

जिसके आधार पर पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद पर यूएपीए लगाई हुई है।

उमर खालिद के वकील का कहना है कि पुलिस के पास रिपब्लिक टीवी और न्यूज़ 18 के वीडियो के अलावा और कुछ भी नहीं है।

गौरतलब है कि दिल्ली दंगों में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी भाजपा नेता कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि के छात्रों को यूएपीए लगाकर जेल में कैद कर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here