राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर फौरन इस्तीफा देने की मांग की है। रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जो जानकारी दी है वह दिल दहला देना वाला है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी ब्रजेश ठाकुर ने 34 बच्चियों के साथ न सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उनमें से ग्यारह की हत्या कर उनके शव को शमशान में दफना दिया। यह घटना दिल दहला देने वाली है और इससे पता चलता है कि नीतीश कुमार के राज में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं।

नीतीश कुमार के संरक्षण में सारा खेल होता रहा और वे तमाशा देखते रहे। उनकी अंतरात्मा जाग नहीं रही है। मल्लिक ने इस बात पर भी हैरत जताई कि कुछ दिन पहले उसी मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आते हैं लेकिन बेटियों की सुरक्षा पर कुछ नहीं बोलते। मामला सामने आने के बाद भी वे चुप रहे इससे साफ है कि डबल इंजन की सरकार को बच्चियों की कोई फिक्र नहीं।

CBI का खुलासा : शेल्टर होम की 11 लड़कियों का हत्यारा है ब्रजेश ठाकुर, CM नीतीश का है करीबी

मल्लिक ने कहा कि सीबीआई अभी भी बहुत सारे सफेदपोश लोगों को इसमें बचा रही है जबकि सच्चाई यह है कि इस मामले में मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के कई नेता-मंत्री भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध ब्रजेश ठाकुर से मधुर थे और वे उनके घर भी जाते थे। क्यों जाते थे, यह तो मुख्यमंत्री ही बेहतर बता सकते हैं लेकिन यह सच्चाई है कि नीतीश कुमार ने बलात्कार के आरोपियों को बचाने की हर संभव कोशिश की।

पाक्सो की धारा तक नहीं लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट दखल नहीं देता तो नीतीश कुमार ने तो अब तक मामले को रफा-दफा करवा ही दिया था। मल्लिक ने कहा कि अब साक्ष्य सबके सामने है। नीतीश कुमार और उनकी सरकार का सच सामने आ गया है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड को नीतीश कुमार और उनकी सरकार का संरक्षण मिला था।

सर्जिकल स्ट्राइक के ‘हीरो’ DS हुड्डा बोले- मोदी कर रहे हैं सेना का अपमान, हमें हमेशा से मिली है छूट

मल्लिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि क्या वे उन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आगे आएंगे और बिहार के मुख्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल से करेंगे, तभी बचेंगी बटियां।

मल्लिक ने मुजफ्फरपुर शेल्र होम कांड में नीतीश सरकार की संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है ताकि बिहार में बेटियां बचेंगे और बढ़ेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here