पिछले दिनों अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का अराजनीतिक इंटरव्यू लिया था। जिसका सीधा सा मतलब ये था की इस इंटरव्यू में राजनीतिक चर्चा नहीं होगी। अक्षय ने कई सवाल किये जो पीएम मोदी की निजी जिंदगी से जुड़े थे। चुनावी सीजन में इस अराजनीतिक इंटरव्यू की खूब आलोचना हुई और अक्षय भी निशाने पर लिए गए।

इंटरव्यू के बाद अक्षय कुमार को लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर कोसा। इसके बाद जब मुंबई में मतदान हुआ तो उनकी पत्नी वोट देते नज़र आई मगर वो नज़र नहीं आए। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर उनकी नागरिकता पर सवाल उठने लगे।

जिसके बाद उन्होंने अब सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि मैं नहीं जानता कि मेरी नागरिकता में इतनी रुचि लेते हुए नकरात्मकता क्यों फैलाई जा रही है।

मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं। भारतीय सविंधान के अनुसार कोई भी शख्स दौहरी नागरिकता नहीं रख सकता है।

ऐसे में साफ़ होता है कि अक्षय भारतीय नागरिक नहीं है। ऐसे में उनकी ये सफाई कुछ हद ठीक है की वो भारत में रहते है और यहां काम करते हुए टैक्स भी देते है। मगर सोचने वाली बात ये है की उन्होंने पीएम मोदी इंटरव्यू किया उनका दल तो हर पल हर वक़्त उन लोगों से भारतीय होने का सुबूत ‘भारत माता की जय’ बोलने से तय करते है।

इसके बाद कई चुनावों में ये कहा जाता है कि जो मोदी को वोट नहीं दे सकता वो पाकिस्तान चला जाए। हम उस समाज का हिस्सा है जहां एक बड़े शख्स की छवि ख़राब होती है तो उसकी सफाई को सब सहानभूति की नज़रों से देखने लगते है।

अब इस मामले में वरिष्ट पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्विटर पर लिखा- सोनिया गांधी ने एक भारतीय से शादी करके भारत राष्ट्र की नागरिकता ले ली। उनके पास सिर्फ भारतीय पासपोर्ट है। भारतीय होकर मरेंगी। लेकिन अक्षय कुमार आप कनाडा के नागरिक के तौर पर मरेंगे। तो देशभक्त कौन हुआ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here