मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ अब राजस्थान कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से जयपुर में किसान आंदोलन के समर्थन में ‘किसान बचाओ देश बचाओ अभियान’ के तहत धरना प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन में सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट गिले-शिकवे भूलकर एक मंच पर दिखाई दिए।

जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद मार्ग पर दिए गए धरने में सचिन पायलट अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आए। किसान की समस्याओं को लेकर वो केंद्र सरकार और आरएसएस पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि यह जो नेकर पहनकर नागपुर से भाषण करते हैं वो राष्ट्रवाद नहीं है। किसान के साथ खड़ा होना ही सच्चा राष्ट्रवाद है।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कई बड़े किसान नेता निकले है। लेकिन, भाजपा से किसान नेता कभी नहीं हो सकता है। ना कभी हुआ है। हां, ये लोग किसानों के हितैषी बनकर वोट जरूर ले सकते है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की यह अहंकारी सरकार जिद्दी है। लेकिन, आज ये किसान भी जिद्दी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस घमंड और तानाशाही में केंद्र सरकार ने ये बिल पास कराए हैं। मोदी सरकार आज तक ये नहीं बता पा रही कि इन कानूनों की मांग किसने की। किस किसान संगठन ने इन कानूनों की मांग की है। आज देश की सौ फीसदी जनता किसानों से संबंध रखती है।

पायलट ने कहा कि कौन सा किसान है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं चाहता, लेकिन कानून लाने से पहले किसी से बात नहीं की गई। जो किसान अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठा है उसे नक्सली बता रहे हैं।

पायलट ने आगे कहा कि आज किसान आंदोलन के साथ भयभीत भी है। वह चिंता करता है कि बच्चों का पालन कैसे होगा। केंद्र के नेताओं की कई दौर की वार्ता हो रही है कि लेकिन हल नहीं निकल नहीं रहा है। केंद्र की मोदी सरकार को इस पर पुनर्विचार कर वापस लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here