देश में कोरोना की दो वैक्सीन को मंज़ूरी मिल गई है। लेकिन आम जनता में वैक्सीन को लेकर शक की स्थिति बनी हुई है।

इसी शक को दूर करने के लिए बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने मांग की है कि ये वैक्सीन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं को लगे।

उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा, ‘नए साल में दो कोरोना वैक्सीन आई हैं, यह खुशी की बात है। हालांकि इसको लेकर लोगों के बीच संशय भी है। इस संशय को दूर करना होगा। जिस तरीके से रूस और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने पहला टीका लेकर लोगों को विश्वास में लिया है।

ऐसे में मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता को पहला टीका लेकर लोगों का विश्वास जीतना चाहिए।”

बीजेपी नेताओं द्वारा वैक्सीन का श्रेय लिए जाने पर भी अजीत शर्मा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “वैक्सीन आने के बाद बीजेपी हर तरफ थाली पिटवा रही है और खुशी मना रही है, लेकिन कांग्रेस को भी श्रेय मिलना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के ही कार्यकाल में ये दोनों कंपनियां स्थापित हुई थीं।”

अजीत शर्मा के साथ ही कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी वैक्सीन को लेकर पैदा हो रहे शक को दूर किए जाने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा “कोविड वैक्सीन को लेकर कई भ्रांतिया हैं। अच्छा होगा प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्री, मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी पहले लगवा लें। सब ठीक होगा तो जनता भी लगवा लेगी।”

इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वैक्सीन को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताया था और इसे लेने से इनकार कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here