व्हीलचेयर के सहारे चुनाव में नामांकन भरने गईं साध्वी प्रज्ञा एक वीडियो में औरतों के साथ नाचती दिख रही हैं. साध्वी प्रज्ञा का ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो भोपाल का है. बताया जा रहा है कि प्रज्ञा इस दौरान वोट मांगने गईं थीं. वो भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी हैं. इस वीडियो में वो सिंधी औरतों के साथ सिंधी गीत पर नाच रही हैं.

ये वहीं साध्वी पज्ञा हैं जो कुछ दिन पहले व्हीलचेयर पर थीं. यहां तक कि अपना नामांकन फॉर्म भरने भी वो व्हीलचेयर पर गईं थीं. कहा गया था कि उनकी तबीयत ख़राब होने के कारण वो व्हीलचेयर का सहारा लेती हैं.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा की बेल के पीछे की वजह उनके खराब स्वास्थ को बताया जा रहा था. उन्हें ब्रैस्ट कैंसर था और वो बिना सहारे के चल भी नहीं पा रही थीं. लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा कि गौमूत्र से उन्होंने अपने कैंसर को ठीक किया है. यानी उन्होंने शायद कोर्ट से झूठ बोला. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मैं कैंसर की मरीज थी, गौमूत्र और पंचगव्य से बनी औषधियों की वजह मेरा कैंसर ठीक हुआ है.

खुलासा: प्रज्ञा ठाकुर को नहीं था कैंसर, जेजे अस्पताल के डीन बोले- MRI और ECG रिपोर्ट्स नॉर्मल थीं

लेकिन वीडियो में हँसी-खुशी के साथ बिना किसी तकलीफ वो नाचती हुई देखी जा सकती हैं.

साध्वी प्रज्ञा 2008 मालेगांव धमाके की आरोपी हैं. उनपर कई गंभीर धाराओं जैसे यूएपीए के तहत मामला दर्ज है. वीडियो और उनके हाल ही के बयानों से लगता है कि बीजेपी ने कोर्ट को गुमराह किया और अपने स्वास्थ्य को अपनी बेल के लिए बहाना बनाया ताकि वो 2019 लोकसभा चुनाव लड़ सकें.

अब साध्वी प्रज्ञा पुलिस द्वारा खुद पर अत्याचार की कहानियां सुनाकर पुलिस का अपमान कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here