केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मुसलमानों को खुले तौर पर धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों को देश में कब्र के लिए ज़मीन चाहिए तो वंदेमातरम गाना होगा।

यह बात गिरीराज सिंह ने बुधवार को बेगूसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। इस रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। गिरिराज ने दरभंगा से आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दिकी के एक तथाकथित बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘आरजेडी के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि वंदे मातरम मैं नहीं बोलूंगा’।

उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि अरे गिरिराज के नाना-दादा सिमरिया घाट में गंगा नदी के किनारे मरे, उसी भूमि पर कोई कब्र नहीं बनाया लेकिन तुम्हें तो तीन हाथ जगह चाहिए। तुम ऐसा नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा’।

गिरिराज बोले- हरे झंडों पर लगे बैन, RJD नेता बोले- पहले अपने आका की पार्टी JDU का झंडा बदलवाओ

केंद्रीय मंत्री के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है। समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने इस बयान की निंदा करते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, ‘बेगूसराय से गिरिराज सिंह मुसलमानों को ‘3 हाथ की ज़मीन’ के बदले फ़र्जी राष्ट्रभक्ति से डरा रहे हैं तो हिमांचल भाजपा अध्यक्ष मोदी की तरफ़ उँगली दिखाने वालों की बाँह उखाड़ने की धमकी दे रहे हैं!’

उन्होंने कहा, ‘इन गीदड़ धमकियों से पिछड़े-दलित डरने वाले नहीं बल्कि इनको सत्ता से लात मारकर हटाएंगे!’

बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मोदी जी की तरफ़ अगर कोई उंगली उठाएगा, हम लोग उसकी बाज़ू काटकर हाथ में पकड़ा देंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here