मालेगांव ब्लास्ट की मुख्य आरोपी एवं भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गौमूत्र से कैंसर ठीक होने के दावे को टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने भ्रामक बताया है।

टाटा मेमोरियल के डॉयरेक्टर डॉ. राजेंद्र बडवे और उनकी टीम ने साध्वी प्रज्ञा के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि साध्वी का दावा मरीजों को गुमराह कर रहा है।

डॉ. राजेंद्र बडवे ने कहा कि रेडियोथिरेपी, कीमोथिरेपी और अब इम्यूनोथिरेपी के जरिए ही ब्रेस्ट कैंसर का इलाज संभव है, साध्वी प्रज्ञा का दावा गलत है। ऐसी कोई भी रिसर्च सामने नहीं आई है। बता दें कि डॉ. राजेंद्र बडवे देश के मशहूर वरिष्ठ ब्रेस्ट ऑन्को सर्जन में से एक हैं।

प्रज्ञा ठाकुर को करकरे की बेटी का जवाब- वोटों के लिए मेरे पिता का अपमान किया है, इन्हें जनता जवाब देगी

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में साध्वी प्रज्ञा ने दावा किया था कि गौमूत्र की वजह से ही उनका कैंसर ठीक हुआ। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मैं कैंसर की मरीज थी, गौमूत्र और पंचगव्य से बनी औषधियों की वजह उनका कैंसर ठीक हुआ है। पंचगव्य में गोबर, दही, गोमूत्र समेत 5 चीजें आती हैं। जिनकी वजह से शारीरिक बीमारी ठीक हुई है।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि साध्वी प्रज्ञा के कैंसर के दावों को भी ग़लत पाया गया है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दावा किया था कि 2010 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था जब वह मालेगांव ब्लास्ट के आरोपों के सिलसिले में महाराष्ट्र एटीएस की कस्टडी में थीं।

हमारे लोग देश के लिए जान दे रहे हैं और प्रज्ञा ठाकुर शहीदों का अपमान कर रही हैं : पूर्व DGP

उस समय जेजे अस्पताल में उनके कई टेस्ट हुए। उस वक्त अस्पताल के डीन रहे डॉ. टीपी लहाने ने मुंबई मिरर को बताया कि इस बात के कोई संकेत नहीं है कि साध्वी प्रज्ञा को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हुई थी। उनकी MRI और ECG रिपोर्ट्स नॉर्मल थीं।

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट केस में 9 साल जेल में रह चुकी हैं। कोर्ट ने उन्हें स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही ज़मानत दी हुई है। अब सवाल यह उठता है कि जब साध्वी प्रज्ञा बीमार ही नहीं हैं तो उनकी ज़मानत को रद्द क्यों नहीं किया जा रहा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here