भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने 26/11 में शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उनके दिए ‘श्राप’ के कारण ही हेमंत की मौत हुई.

इस बयान पर हेमंत करकरे की बेटी जुई करकरे ने अपनी प्रतिकिया दी है. उन्होंने कहा कि शहीद जवानों की राजनीति करने वालों को जनता खुद जवाब देगी. साथ ही जुई ने वोटरों पर विश्वास जताया.

जुई ने कहा कि, ‘पिता की शहादत के 11 साल बाद कुछ नेता चुनावी फायदे के लिए आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. ऐसे नेताओं से मुझे कुछ नहीं कहना, क्योंकि वो समझेंगे भी नहीं और मैं ऐसे लोगों पर बोलकर उन्हें अहमियत भी नहीं देना चाहती. वोटर समझदार हैं, वे ही जवाब देंगे.’

साध्वी प्रज्ञा पर भड़की IPS एसोसिएशन, कहा- शहीद हेमंत करकरे के अपमान की हम निंदा करते है

आए दिन बीजेपी पर इलज़ाम लगते रहते हैं कि उनके नेता जवानों की शहादत पर राजनीती करते हैं. अपनी तमाम रैलियों में राष्ट्रवाद और सेना को मुद्दा बनाकर पेश करते हैं.

दरअसल साध्वी प्रज्ञा ने चुनावी अखाड़े में कदम रखते ही हेमत करकरे पर टिप्पणी कर दी थी और तब से वो सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. हालांकि साध्वी प्रज्ञा ने हेमंत पर दिए अपने बयान को वापस ले लिया है.

साध्वी का आरोप निकला झूठा! मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट- प्रज्ञा को नहीं किया गया था टॉर्चर

वहीं बीजेपी ने प्रज्ञा के इस बयान से दुरी बना ली थी. साध्वी ने कहा था कि वो अपने कहे शब्दों को वापस लेती हैं और ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं. साध्वी प्रज्ञा भोपाल से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनके उपर 2008 मालेगांव हमले का आरोप चल रहा है और फिलहाल खराब सेहत के कारण बेल पर रिहा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here