saif ali khan
Saif Ali Khan

सड़क से संसद और तमाम विश्वविद्यालय तक नागरिकता कानून का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसी बीच लगातार बॉलीवुड के सितारों का भी इस कानून के खिलाफ खुलकर बोलना जारी है।

अब सैफ अली खान ने भी देश के वर्तमान हालात को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा हा कि पता नहीं यह सब कहां जाकर खत्म होगा।

देश भर में नागरिकता कानून को लेकर चारो तरफ से आम आदमी से लेकर बुद्दिजीवी वर्ग, चिंतक और फिल्मी सितारों की राय आ रही है सभी इस कानून का खुल की विरोध कर रहे है।

इसी बीच बॉलीवुड के जानेमाने कलाकार सैफ अली खान ने इस देश का नागरिक होने के नाते अपनी चिंता व्यक्त की। स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप, ज़ीशान अय्यूब, फरहान अख्तर के बाद अब सैफ अली खान का भी नाम नागरिकता कानून का विरोध करने वाले लोगो में जुड़ गया है।

सैफ ने नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन के कारण फैली अशांति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- सभी के पास अपने विचार अभिवयक्त करने का अधिकार है, शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना भी सभी का अधिकार है और ना करना भी सभी का अधिकार है उन्होंने कहा की वह स्तिथि को बेहतर तरीके से समझने की कोशिशकर रहे हैं।

सैफ अली खान ने मीडिया में चल रही खबरों को लेकर कहा की मीडिया में काफी कुछ लिखा गया है जिसके बारे में हमें सोचना पड़ेगा नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में काफी दिनों से विरोध जारी है लेकिन सरकार लगातार इस विरोध प्रदर्शन को दबाने का काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here