akhilesh yadav
Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को उन्नाव रेप पीड़िता के घर पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी कार्यालय के सामने आग लगाकर आत्महत्या करने वाली पीड़िता के गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अखिलेश ने समाजवादी पार्टी फंड से परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता दी।

करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश में जाति देखकर एफआईआर लिखी जाती है। जाति देखकर लोगों का इलाज होता है। सरकार बहन-बेटियों को न्याय नहीं दिला पा रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।”

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जब पीड़िता की बीमार मां से घटना के बारे में पूछा तो मां फफक-फफक कर रोने लगी। मां ने मर चुकी बेटी द्वारा दिए गए 200 शिकायती पत्रों को अखिलेश के हाथ में थमाते हुए बोली कि बेटी पर पुलिस ने जो सितम ढाया है यह शिकायती पत्र उसका प्रमाण है।

मां ने बताया कि, स्थानीय थाना से लेकर जिला व प्रदेश के अधिकारियों को यह शिकायती पत्र देकर बेटी ने न्याय मांगा पर किसी ने उसकी नहीं सुनी। इस समय पूरे परिवार की आखें नम हो गई थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो बेटी की जान न जाती। पूर्व मुख्यमंत्री ने परिवार की ओर से दिए गए शिकायती पत्रों को अपने पास रख लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here