‘हम आपके नाले और शौचालय को साफ करने के लिए नहीं चुने गए हैं, कृपया इसे समझें, जिन कामों के लिए हम चुने गए हैं, उन्हें ईमानदारी से किया जाएगा। आगे उन्होंने ये भी जोड़ा कि निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए स्थानीय विधायक और नगरपालिका पार्षदों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ काम करना संसद के सदस्य का कर्तव्य है।’

ये बयान है भोपाल की नवनिर्वाचित सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का। जिन्होंने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही। प्रज्ञा के इस बयान पर हंगामा इसलिए खड़ा हो रहा है।

क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए एक मिशन मोड पर काम करने की बात करते रहे हैं।

साध्वी प्रज्ञा ने ‘स्वच्छ भारत’ का उड़ाया मज़ाक, मुझे यक़ीन है मोदी फिर उन्हें माफ़ नहीं कर पाएंगेः पत्रकार

अब प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी सिंह ने लिखा- मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान से सहमत हूँ वो नाली और शौचालय साफ़ करने के लिये नही बनी जो करने के लिये बनी है उसने किया जो उसने किया उसकी सज़ा नही उपहार उसको मिला।

बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने ये बयान ऐसे समय दिया जब प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here