योगीराज में सुरक्षित कोई नहीं है ना ही घरों में रहने वाले और ना ही बाहर निकलने वाले। फिर भी सीएम योगी का दावा है कि उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है। अब ताजा मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। जहां एक होटल में सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पढ़ने वाली छात्रा श्वेता सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

दरअसल सोमवार तड़के सुबह पुलिस को होटल के मालिक अमित सिंह ने हत्या की जानकारी दी। इस हत्या की जानकारी मिलते ही वाराणसी एसएसपी आनंद कुलकर्णी,सीओ अंकिता सिंह व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

अंकिता सिंह ने इस मामले जानकारी देते हुए कहा कि श्वेता जो मंडुआडीह निवासी की थी और काशी विद्यापीठ की छात्राबीए 3 इयर में पढाई कर थी। उसकी दोस्ती अमित सिंह से थी इसलिए वो उसके होटल आया जाया करती थी।

पुलिस ने जानकारी दी कि अमित के अनुसार, किसी बात को लेकर बहस हुई और उसने फायरिंग कर दी। होटल स्टाफ ने बताया कि अमित सुबह 4:30 बजे के करीब काउंटर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर गए और 10 मिनट बाद फायरिंग की आवाज सुनाई दी। श्वेता की बाईं कनपटी पर गोली मारी गई थी जो दाएं तरफ से निकल गई थी।

इस मामले में मृतका के दादा रामइकबाल सिंह की तहरीर पर होटल मालिक अमित सिंह के खिलाफ सिगरा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से श्वेता को गोली है।अब ऐसे में सवाल उठता है की जब लाइसेंसी पिस्टल रखने वाले ही ऐसी घटना को अंजाम देते रहेंगे तो अपराध रुकने की बजाय बढ़ता ही चला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here