एक तरफ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाते नज़र आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ़ उनकी ही पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पीएम मोदी के इस अभियान को ठेंगा दिखाती नज़र आ रही हैं।

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने यह साफ़ कर दिया है कि वह इस अभियान के साथ नहीं हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि वह झाड़ू लगाने, नालियों या शौचालयों की सफाई करने के लिए सांसद नहीं बनी हैं।

मध्य प्रदेश के सीहोर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “मुझसे वो काम करवाइए जिसके लिए मैं सांसद बनी हूं। मैं आप सभी की समस्याएं सुनकर उन्हें लोकसभा में उठाने के लिए सांसद बनी हूं न कि नाली और शौचालयों की सफाई के लिए”।

हम नाली साफ करवाने के लिए MP नहीं बने: प्रज्ञा, ओवैसी बोले- वो बताना चाह रही है वो उच्च जाति की है

बीजेपी सांसद के इस बयान पर प्रतिक्रयाओं का दौर शुरु हो गया है। विपक्षी नेताओं से लेकर पत्रकारों तक का कहना है कि वह पीएम मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को चैलेंज कर रही हैं। एआईएमआईएम चीफ़ एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान से पीएम मोदी के कार्यक्रम को चैलेंज कर रही हैं। वह बता रही हैं कि वह अपर कास्ट की हैं और जो शौचालय साफ करते हैं वो उनके बराबर नहीं हैं।

वहीं पत्रकार स्वीति चतुर्वेदी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रिय पीएम मोदी मुझे यकीन है कि आप अपने दिल से आतंकवाद की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फिर से माफ़ नहीं कर पाएंगे। गोडसे का महिमामंडन के बाद अब वह ‘स्वच्छ भारत अभियान’का मजाक उड़ा रही हैं। काफ़ी दुखद मोदी कार्रवाई नहीं कर सकते”।

ग़ौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर ने ये बयान ऐसे समय दिया जब प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here