‘अगर मुस्लिमों को यही तोहफ़ा किसी दूसरे दल ने दिया होता तो देशद्रोही मुस्लिम परस्त पता नही किन किन शब्दों से नवाज़ा जाता गालियों की बौछार शुरू हो जाती भाजपा तोहफ़ा दे तो उदारवादी महान बड़े दिल वाली हो जाती है।’

ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का जिन्होंने ‘मदरसा’ शिक्षा के आधुनिकीकरण कार्यक्रम पर अपना बयान दिया।

दरअसल मोदी सरकार ने देश के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए अगले पांच वर्ष का खाका खींच दिया है। सरकार ने तय किया है कि देश भर के मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मदरसा शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। ताकि वे मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा-हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर आदि दे सकें।

मदरसे गोडसे और प्रज्ञा ठाकुर जैसी शख्सियतों को पैदा नहीं करते : आजम खान

मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में विकास की सेहत को सांप्रदायिकता एवं तुष्टीकरण की बीमारी से मुक्ति दिलाकर सेहतमंद समावेशी सशक्तिकरण का माहौल तैयार किया है। नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी विश्वास के संकल्प से भरपूर है।

भले ही मोदी सरकार के इस कदम पर आजम खान निशाना साध रहे हो। मगर कई लोगो ने सरकार के इस फैसले का स्वागत भी किया है। आजम खान का ये कहना कि मदरसे प्रज्ञा सिंह ठाकुर जैसी शख्सियतों को पैदा नहीं करते। इसमें उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर के सांसद चुने जाने को लेकर निशाना साधा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here