अंग्रेज़ी अख़बार The Hindu ने राफेल पर एक नया ख़ुलासा किया है। अख़बार ने उसके पास मौजूद दस्तावेज़ो के हवाले से ये दावा किया है कि, भ्रष्टाचार ख़त्म करने का दावा करने वाली सरकार ने राफेल डील साइन होने के कुछ दिन पहले डील से एंटी करप्शन क्लॉज़ को हटाया था।

अख़बार का दावा है कि, सरकार ने डील से भ्रष्टाचार विरोधी जुर्माने का प्रावधान डील साइन होने के कुछ दिन पहले ही हटा दिया था। अख़बार ने मौजूद दस्तावेज़ो के हवाल से कहा है कि, फ़्रांस के साथ हुए राफेल सौदे में हाई लेवल की दख़लअंदाज़ी की गई थी।

जैसा कि अख़बार ने अपने पहले ख़ुलासे में कहा था कि, रक्षा मंत्रालय के सख़्त ऐतराज़ के बावजूद प्रधानमंत्री कार्यालय डील में समानांतर सौदेबाज़ी कर रहा था।

The Hindu का एक और बड़ा ख़ुलासाः राफेल डील से चंद दिन पहले हटाया गया एंटी करप्शन क्लॉज़, देश से क्या छुपाना चाहते थे मोदी?

इस ख़ुलासे के बाद विपक्ष को फिर से पीएम मोदी पर हमलावर होने का नया हथियार दे दिया है।

कांग्रेस के बाद अब आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मोदी जी को मालूम था वो राफ़ेल में भ्रष्टाचार कर रहे हैं इसीलिये उन्होंने एन्टी करप्शन क्लॉज डील से हटा दिया।

बता दें कि राफेल लड़ाकू विमान सौदा मोदी सरकार के गले फांस बन चुकी है। अंग्रेज़ी अख़बार The Hindu इसे लेकर लगातार खुलासे कर रहा है।

अख़बार ने अपने पहले ख़ुलासे किया था कि, रक्षा मंत्रालय के सख़्त ऐतराज़ के बावजूद प्रधानमंत्री कार्यालय डील में समानांतर सौदेबाज़ी कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here