देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता का जीना मुश्किल हो चुका है। अबकी बार महंगाई पर वार का नारा देने वाले मोदी सरकार के राज में पहली बार पेट्रोल और डीजल के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

बात की जाए सिर्फ जुलाई के महीने की तो अब तक इसी महीने में लगभग 9 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं।

देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 से लेकर 110 रुपए प्रति लीटर के बीच चल रही है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के कारण रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली बेसिक चीजों के भी दाम बढ़ रहे हैं।

महंगाई के बोझ तले दबकर लोग मोदी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा खुलकर जाहिर करने लगे हैं।

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “अगर ऐसा ही चलता रहा तो सरकार खुद प्रधानमंत्री की तस्वीरें सब जगह से हटवाने का आदेश दे सकती है। भ्रमित लोकप्रियता अब जनाक्रोश का रूप ले रही है।”

इस ट्वीट में शंकर सिंह वाघेला ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के सामने लोग माथा टेक रहे हैं। पेट्रोल भरवाने आए कुछ लोग अपना सर पकड़ कर सरकार का विरोध कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 2 मई को देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। जिसके बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो गए 4 मई से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल के दामों में सरकार द्वारा 40 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है।

खास तौर पर डीजल के दाम बढ़ने से राशन के दाम बढ़ रहे हैं। क्योंकि सामान की आवाजाही के लिए डीजल का इस्तेमाल किया जाता है।

डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन खर्च बढ़ गया है। जिसके चलते बाजार में अब दाल सब्जी भी महंगे रेट पर मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here