
दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। अब महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने इस हमले की निंदा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
शिवसेना ने केजरीवाल पर हुए हमले को राजनीति से प्रेरित बताया है। बीजेपी के सहयोगी दल ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि केजरीवाल पर सियासत के लिए हमले कराए जा रहे हैं। केजरीवाल ने वहां की शिक्षा व्यवस्था सुधारी है। फिर भी उन पर राजनीति से प्रेरित हमले कराए जाते रहे हैं।
शिवसेना ने दिल्ली पुलिस को घेरते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस राजनीति से प्रेरित है। मुख्यमंत्री होने के बावजूद केजरीवाल के पास चपरासी के बराबर का अधिकार नहीं है।
पहले देश को भाजपा ने 15 लाख का जुमला देकर ठगा अब ‘राम मंदिर’ के नाम पर ठग रही है : शिवसेना
आम आदमी पार्टी की तारीफ़ करते हुए शिवसेना ने कहा कि आप ने हमेशा ऐसे राजनीतिक संघर्ष का मुकाबला किया, जहां हर दिन ग़लत तरीके से राजनीति होती है।
सुरक्षा में चूक पर सवाल खड़े करते हुए शिवसेना ने कहा कि जब दिल्ली में आतंकी घुसे थे तो क्या आतंकियों ने भी दिल्ली पुलिस के मुंह पर मिर्ची फेंकी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री चुनी हुई सरकार के मुखिया हैं, फिर उनकी सुरक्षा में चूक कैसे हो सकती है?
BJP मुझे मार देना चाहती है क्योंकि मै ‘मंदिर-मस्जिद’ की नहीं ‘स्कूल-अस्पताल’ की बात करता हूं : CM केजरीवाल
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सामना में लिखा कि दिल्ली में राजनीतिक प्रदूषण बढ़ गया है। अगर लोग ग़ुस्सा में मिर्ची पाउडर और स्याही फेंक रहे हैं, तो फिर देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, झूठ और देश बेचने वालों पर इनका गुस्सा क्यों नहीं निकलता।
शिवसेना ने कहा कि केजरीवाल जनता द्वारा चुने गए हैं, उन्हें दिल्ली के लिए काम करने का पूरा हक़ है। केजरीवाल के साथ जो भी किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।