shivsena
Shivsena

दिल्ली के विधानसभा चुनाव काफी विवादों के बीच खत्म हुए। जनता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तीसरी बार गद्दी पर बैठाया है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है तो वहीँ भाजपा को 8 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा।

इस बम्पर जीत पर केजरीवाल को दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की जीत के लिए केजरीवाल की खूब तारीफ की जा रही है। भाजपा की महाराष्ट्र में पुरानी साथी रही शिवसेना ने भी केजरीवाल की खूब तारीफ की है।

चुनाव खत्म होते ही 150 रुपये महंगी हुई रसोई गैस, क्या BJP ने जनता से ‘हार’ का बदला लिया है?

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में केजरीवाल की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा की उन्होंने अकेले ही तमाम मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय नेताओं और भाजपा नेताओं की सेना का मुकाबला किया। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए शानदार काम को केजरीवाल ने लोगों के सामने बखूबी पेश किया।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में आप की जीत की तारीफ करते हुए कहा कि यह जीत असाधारण है क्योंकि भारत में आमतौर पर चुनाव भावनात्मक मुद्दे पर लड़े जाते हैं, लेकिन आप ने दिल्ली का चुनाव काम के दम पर लड़ा।

‘योगीराज’ बेटियों के लिए बना नर्क, फिरोज़ाबाद में रेप पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या

वहीँ, भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए संपादकीय में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की जीत उस सोच की हार जो कहती है कि हम जो करें वही सही। जिस तरह से पहले देश की वित्तीय राजधानी महाराष्ट्र में भाजपा को हार मिली, शिवसेना का मुख्यमंत्री बना और अब दिल्ली के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी वह अमित शाह के लिए काफी दुखभरा होगा।

भाजपा की अध्यक्षता छोड़ने के बाद अमित शाह भाजपा की एक जीत के लिए तरस रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की भाजपा का महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन टूट चुका है। शिवसेना ने महाराष्ट्र में NCP-कांग्रेस के साथ सरकार बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here