पुलवामा आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने IED से ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी, जिसमें 15 जवानों के मारे जाने की ख़बर है। ये हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन दावों के ऊपर तमाचा है जिसमें वो कहते आए हैं कि नोटबंदी के कारण और उनकी सरकार में आतंकवादी एवं नक्सली हमला बंद हो गए हैं।

अब इस नक्सली हमले के बाद पीएम मोदी और महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार की नाकामी पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने नक्सली हमले में शहीद 16 जवानों की शहादत को नमन करते हुए पूछा है कि,

“प्रधानमंत्री जी इस हमले का जिम्मेदार कौन है? चौकीदार किस मुँह से कहता था कि नोटबंदी से नक्सली हमले और आतंकवाद पर लगाम लगेगी! तो फिर पुलवामा के बाद आज महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमला कैसे हो गया? मोदी जी जवाब दो!”

खबरों के मुताबिक, धमाका जंभरखेड़ा गांव में बुधवार सुबह किया गया। नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को उस वक्त निशाना बयाना जब पुलिस की टीम उस जगह जा रही थी, जहां सुबह में ही नक्सलियों ने करीब 25 से 30 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है, उसमें 16 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।

गढ़चिरौलीः 5 साल में 390 जवान नक्सली हमलों में मारे गए, मोदीजी क्या देश अब भी सुरक्षित है?

इस ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के बारे में महाराष्ट्र पुलिस को पहले से पता था। बताया जा रहा है कि हमले को लेकर आईबी ने महाराष्ट्र पुलिस को अलर्ट कर दिया था। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here