देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. तीसरे चरण का चुनाव प्रचार भी अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है.

प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्या को समाजवादी पार्टी ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. वह राज्य भर में घूम घूमकर सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

कोंच में सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने बड़ा खुलासा करते हुए कह दिया कि यूपी की योगी सरकार जाति देखकर एनकाउंटर कराती है. 10 मार्च के बाद इनकी सारी गर्मी निकाल दी जाएगी.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मौर्या के साथ मौजूद थें.

योगी आदित्यनाथ की सरकार पर प्रहार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अपनी हार नजदीक देखकर योगी आदित्यनाथ बौखला चुके हैं. यही वजह है कि वो अनाप शनाप बयान दिए जा रहे हैं.

मौर्या ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. सरेआम व्यापारियों की हत्या की जा रही है.

पिछले दिनों शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष सुधीर यादव की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस राज्य में होर्डिंग्स और बैनर पर कानून व्यवस्था का तमगा दिया जा रहा है, उस राज्य में समाजवादी पार्टी के एक बेकसूर कार्यकर्ता की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बाहुबली धनंजय सिंह का उल्लेख करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों की जाति देखकर कार्रवाई करती है. जाति देखकर एनकाउंटर कराया जाता है.

जो अपराधी उनकी जाति का होता है, उसे गिरफ्तार तक नहीं किया जाता है. धनंजय सिंह पर दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. इसके बावजूद वो पुलिस लाइन के बगल में खुलेआम क्रिकेट मैच खेलने जाता है.

इस प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अपनी जाति के अपराधियों पर मेहरबान है. दूसरी जाति के अपराधियों का इनकाउंटर करा दिया जाता है.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 10 मार्च को यूपी से योगी आदित्यनाथ की विदाई तय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here