कर्नाटक में हिजाब पहनी लड़की के सामने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते भगवा भीड़ को देखा जा चुका है। कई ऐसी वीडियो सामने आ चुकी हैं जिसमें भगवा गमछा लिए लड़के हिजाब पहनी लड़कियों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक भाजपा की एक ट्वीट ने भगवा भीड़ को ‘सही रास्ता’ दिखाने का काम किया है।

दरअसल कर्नाटक भाजपा ने उन लड़कियों का नाम व पता सार्वजनिक कर दिया है, जिन्होंने हिजाब मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कर्नाटक भाजपा द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में पांच छात्रों का नाम और पता देखा जा सकता था।

ट्वीट में लिखा था ‘हिजाब विवाद में शामिल 5 छात्रा नाबालिग हैं। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी को इसका कोई मलाल नहीं है कि वो राजनीति में बने रहने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल कर रही है। वो चुनाव जीतने के लिए कितना गिरेंगे? लड़की हूं लड़ सकती हूं का यही मतलब है?’

शिवसेना की तरफ से कर्नाटक भाजपा की इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया आयी है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमुक ट्वीट की निंदा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”बेशर्म बीजेपी कर्नाटक, विपक्ष पर हमला करने के लिए नाबालिग लड़कियों के पते ट्वीट करता है। क्या आपको एहसास है कि यह कितना असंवेदनशील, बीमार और दयनीय है?”

इतना ही नहीं, शिवसेना सांसद ने कर्नाटक के डीजीपी और ट्विटर इंडिया को टैग करते हुए बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिवसेना नेता ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी हस्तक्षेप की मांग की है। हालांकि विवाद बढ़ता देख भाजपा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।

बता दें कि कर्नाटक हिजाब मामले में मंगलवार को भी हाईकोर्ट कोई फैसला नहीं ले पाया। सुनवाई की तारीख 16 फरवरी तक टाल दी गई है। हालांकि इससे पहले वकील देवदत्त कामत ने कहा था कि सुनवाई मार्च के बाद करें। क्योंकि इस हिजाब विवाद का चुनाव में फायदा लेने की कोशिश हो रही है। इस पर बेंच ने कहा कि ये चुनाव आयोग से जुड़ा मामला है हमसे जुड़ा नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here