देश में कोरोना संक्रमण की वजह से हर दिन बिगड़ रही स्थिति के कारण मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ चुकी है।

इसी कड़ी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था।

जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी से जंग लड़ने को लेकर सरकार को कुछ सुझाव देने की कोशिश की थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार में व्यस्त है।

इसलिए देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस पत्र का एक बेतुका जवाब दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि आप कोरोना वैक्सीन की अहमियत काफी अच्छी तरह से समझते हैं। लेकिन कांग्रेस के ही नेता आपकी राय से सहमत दिखाई नहीं देते।

अपने पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को कांग्रेस नेताओं की शिकायत करने के लहजे में कई आरोप लगाए हैं।

जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह की काफी किरकिरी हो रही है। कई हस्तियों ने इस मामले में मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

इस मामले में कांग्रेस नेता अशोक चौहान ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मनमोहन सिंह जी ने एक साफ़ सुथरा, सुझाव से भरा लेटर पीएम को लिखा।

उम्मीद यह थी कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री को PM मोदी जवाब देते लेकिन देश के जो failed मंत्री हैं। हर्षवर्धनजी- जोकि पूरी तरह फेल हो चुके हैं। तो एक failed मंत्री से एक सड़क छाप जवाब मिला है। उनको माफी मांगनी चाहिए।

वहीं इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोला है।

स्वरा भास्कर ने लिखा है कि “तुम पूरी तरह से नकारे हो और तुम्हे इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। तुम और तुम्हारी सरकार इस टाली जा सकने वाली त्रासदी के लिए जिम्मेवार हो, जिसमे हम सब फसें हुए हैं।

तुम अपने स्त्रोतों का सही इस्तेमाल करने की बजाए एक पूर्व प्रधानमंत्री को तुत्छ सा बेमतलब का खत लिख रहे हो। क्यों न लोगों को सम्बोधित कर ये बताया जाए कि देश को आज क्या करने की जरुरत है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here