देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी में स्थिति को कंट्रोल करने और जनहित में फैसला लेने की बजाए ऐसे काम करने में व्यस्त हैं।

जिन्हें फिलहाल के लिए स्थिति के नाजुकता को देखते हुए टाला जा सकता है। दरअसल हम भारत में हर दिन कोरोना संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं।

बीते 2 दिनों से यह आंकड़े ढाई लाख से ऊपर चल रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चल रहे महाकुंभ को तो सिर्फ प्रतीकात्मक ढंग से चलाने का ऐलान कर दिया है। लेकिन पश्चिम बंगाल में अभी भी भाजपा द्वारा बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कोलकाता में पूरी तरह से चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है।

वहीं कुछ इलाकों में उन्होंने चुनाव प्रचार सीमित समय के लिए करने का ऐलान किया है। लेकिन भाजपा राज्य में अभी भी पार्टी की जीत के लिए बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार करने के लिए आतुर है।

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने भारत का अपना ट्रिप कैंसिल कर दिया है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री का कहना है कि बहुत अच्छा मैं पश्चिम बंगाल में कैंपेन कर रहा हूं।”

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर भाजपा और विपक्षी दलों के साथ-साथ आम लोगों के निशाने पर भी आ चुकी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जहां कई राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा दिया है।

वहीं भाजपा के लिए क्या पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतना ही सब कुछ बनकर रह गया है ?

ऐसे वक्त में जहां देश को एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। वहीं मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए सिर्फ अपना राजनीतिक फायदा देख रही है। ऐसे में देश की जनता में मोदी सरकार में विश्वास खत्म होता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here