पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई. रहीम यार खान इलाके में एक गणेश मंदिर में तोड़फोड़ की गई और एक हिस्से को जला दिया गया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान घटना की सूचना मिलते ही एक्शन में आ गए और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की.

इस घटना के बाद भारत में भी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया. एबीपी माझा के पत्रकार चंद्रकांत शिंदे ने इस घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा को टैग करते हुए पूछा कि पाकिस्तान के पंजाब में गणेश मंदिर को तोड़ा गया. आप सब की कोई प्रतिक्रिया….

हैरानी की बात तो यह है कि पूछने वाले ने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर पाकिस्तान में हुई घटना के लिए भारतीयों से प्रतिक्रिया जाननी चाही लेकिन उसके पूर्व ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया आ गई.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीटर के जरिए संदेश देते हुए कहा कि हमारे देश के रहीम यार खान के भोंग में गणेश मंदिर पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. मैंने पंजाब के आईजी को सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया है.

इमरान खान ने कहा कि हमारी सरकार गणेश मंदिर को फिर से बनवाएगी और कानूनी कार्रवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी.

स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया मांगने वाले पत्रकार चंद्रकांत शिंदे को इमरान खान का ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि लीजिए चंद्रकांत जी, आप गलत लोगों से प्रतिक्रिया मांग रहे थें. बहरहाल… वो जिनका देश है, उनके चुने हुए प्रतिनिधि ने प्रतिक्रिया दे दी है.

स्वरा भास्कर ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस का उदाहरण देते हुए बताया कि भगवान का घर तोड़ना पाप है. चाहे वो किसी के भी भगवान का भी क्यों न हो. वैसे बाबरी मस्जिद पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

पाकिस्तान में हुए इस मंदिर विध्वंस की घटना के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद पता चला कि यह हमला एक 09 साल के हिंदू लड़के को जमानत मिलने के विरोध में किया गया था.

इस लड़के पर आरोप था कि उसने कथित रुप से एक मदरसे में पेशाब किया था. उसे जेल भेजा गया लेकिन जल्द ही उसे जमानत मिल गई थी. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में कट्टरपंथियों ने भोंग के गणेश मंदिर पर हमला बोल दिया.

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने भी मंदिर पर हुए इस हमले को गंभीरता से लिया है और सभी वरीय अधिकारियों को तलब करते हुए जवाब मांगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here