नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केदारनाथ धाम के ‘भव्य’ दर्शन किए। भव्य दर्शन इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि पीएम के लिए यहाँ मुख्य मंदिर के पास ‘रेड कारपेट’ बिछाया गया था।

मीडिया के कैमरों के बीच मोदी मुख्य धाम तक चलकर गए। मीडिया के कैमरों की निगाहें एक टक पीएम पर बनी रहीं।

इसके बाद 1.5 किलोमीटर चलकर पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर के पास ही एक गुफा में गए। यहां पीएम ने ‘ध्यान’ लगाया। यानि मोदी ने इस गुफा में मैडिटेशन किया। मैडिटेशन के लिए शांति चाहिए होती है। लेकिन यहाँ मीडिया के कैमरे भी पीएम मोदी का ध्यान भंग नहीं कर पाए।

मतदान से एक दिन पहले केदारनाथ में रेड कार्पेट पर दिखे मोदी, राबड़ी बोलीं- अब जनता मूर्ख नहीं बनेगी

पीएम ने इस गुफा में ध्यान तो लगाया लेकिन, मीडिया के कैमरों ने मोदी की जमकर फोटो निकाली। पीएम की इसी ध्यान लगाए हुए मुद्रा की फोटो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी की है।

इस पर सपा सांसद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके लिखा है कि, “वाह मोदी जी वाह! हमें तो लगा कि शायद योग और साधना तो आप बंद कमरे में बिना कैमरे के करेंगे। लेकिन टीआरपी का कोई भी मौका आप जाने नहीं देना चाहते। सभी दलों का चुनाव प्रचार बंद है पर आपका अब भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here