Jamia Millia Islamia

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस बार यूपीएसी की परीक्षा में इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि यूपीएसी की परीक्षा देश की टॉप परीक्षाओं में से एक है। जिसे क्रैक करना काफी मुश्किल है। इसके लिए छात्र सालों-साल मेहनत करते हैं।

इस बार प्रदीप सिंह ने यूपीएसी परीक्षा 2019 में टॉप किया है। दूसरा स्थान जतिन किशोर ने हासिल किया है, जबकि तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा ने अपनी जगह बनाई है। बता दें कि प्रतिभा वर्मा महिला उम्मीदवारों में यूपीएससी 2019 की टॉपर बनी हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली की प्रतिष्ठित तक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के 30 उम्मीदवारों को यूपीएससी 2019 की परीक्षा में सफलता हासिल हुई है।

खबर के मुताबिक जामिया में एकेडमी के इन 30 उम्मीदवारों की परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए सिफारिश की गई है।

इस बारे में यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया है कि रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी जामिया मिलिया इस्लामिया के मॉक इंटरव्यू ट्रेनिंग के लिए उपस्थित होने वाले पांच उम्मीदवारों ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कोचिंग अकैडमी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को मुफ्त में कोचिंग देती है। खासतौर पर यह सुविधा अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए चलाई गई है।

गौरतलब है कि यूपीएससी 2019 में उत्तीर्ण होने वाले 829 उम्मीदवारों में 304 जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार है। 78 ईडब्ल्यूएस (EWS) के उम्मीदवार, 251 ओबीसी (OBC) के उम्मीदवार, एससी (SC) के 129 उम्मीदवार और एसटी (ST) के 67 उम्मीदवार हैं। जबकि 11 उम्मीदवारों के परिणाम को रोक दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here