मंगलवार को बंगाल में नाबन्ना रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुए. प्रदर्शनकारी पुलिस की गाड़ियां जलाते और पुलिसवालों से मारपीट करते नज़र आ रहे थे.

घायल पुलिसकर्मी देबजीत चटर्जी से मिलने पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस के नेता और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ़ की. पुलिस की तारीफ़ करते हुए अभिषेक बनर्जी कुछ ऐसा बोल गए कि उनका ये बयान सुर्खियों में आ गया.

अभिषेक बनर्जी ने घायल पुलिसवालों की तारीफ़ तो की लेकिन साथ ही ये भी कहाकि आपने उन्हें छोड़ दिया, आपकी जगह मैं पुलिस की वर्दी में होता तो मैं उन्हें सिर में गोली मार देता.

अभिषेक ने कहाकि पुलिस ने बहुत ही संयम से काम लिया है और वो प्रदर्शनकारियों के उकसावे में नहीं आए.

पुलिस कर्मी देबजीत से मुलाकात के बाद अभिषेक बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने देबजीत बाबू से कहा, ‘मैं आपको सलाम करता हूं कि आपने कुछ नहीं किया है. अगर मैं आपकी जगह पर होता और अगर पुलिस की कारों में आग लगाई जाती और मेरे सामने पुलिसकर्मियों पर हमला किया जाता तो मैंने उन्हें यहीं सिर में गोली मार दी होती.

आपने जो संयम, धैर्य और संवेदनशीलता दिखाई है, मैं आप जैसे अधिकारियों को सलाम करता हूं. क्योंकि ऐसे अधिकारी पुलिस बल में हैं, कोलकाता आज सबसे सुरक्षित शहर है. बीजेपी और सीपीएम के लोगों को यह जानना चाहिए.”

दरअसल मंगलवार को बीजेपी ने ममता सरकार के भ्रष्टाचार के विरोध में सचिवालय तक मार्च का ऐलान किया था. जिसके बाद पूरे प्रदेश से बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता पहंचे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए.

बीजेपी का झंड़ा लहरा रहे प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया. सहायक पुलिस आयुक्त देबोजीत चटर्जी का इस हमले में हाथ टूट गया है.

जो वीडियो वायरल हुए हैं उसमें नज़र आ रहा है कि बीजेपी प्रदर्शनकारी बड़े बड़े डंडे लेकर पुलिस अधिकारी को पीट रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारी को बचाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here