हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा पर ट्विटर द्वारा की गई कार्रवाई से कई पार्टी नेता तिलमिलाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर संबित पात्रा द्वारा किए गए एक ट्वीट को ‘मैनिपुलटेड मीडिया’ बताए जाने के संदर्भ में भाजपा ने ट्विटर को बायस्ड बताते हुए भारत से बैन करने की मांग भी उठाई थी।

अब एक बार फिर से ट्विटर ने भाजपा समर्थक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर कार्रवाई की है।

खबर के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट को अनवेरीफाई कर दिया गया है। यानी कि उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ट्विटर द्वारा यह कार्रवाई आरएसएस के कई अन्य नेताओं पर भी की गई है। इनमें सुरेश सोनी, सुरेश जोशी और अरुण कुमार जैसे नेताओं का नाम शुमार है।

लेकिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देश की चर्चित हस्तियों में से एक होने की वजह से ज्यादा सुर्खियों में आए हैं।

ट्विटर द्वारा आरएसएस प्रमुख के ट्विटर अकाउंट से हटाए गए ब्लू टिक की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि आरएसएस प्रमुख द्वारा अभी तक उनके ट्विटर अकाउंट पर एक भी ट्वीट नहीं किया गया है।

इस वजह से ट्विटर ने यह कार्रवाई की है। दरअसल उनका ट्विटर अकाउंट साल 2019 में बनाया गया था।

ट्विटर ने इससे पहले भारत के उपराष्ट्रपति और भाजपा नेता वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट को भी अनवेरिफाई कर दिया गया था। लेकिन चंद ही घंटों में दोबारा उनका टि्वटर अकाउंट वेरीफाई कर दिया गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्विटर का यह नियम है कि किसी भी ट्विटर यूजर को अपने अकाउंट को सक्रिय रखने के लिए हर 6 महीने में लॉगिन करना बहुत जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं किया जाता। तो ट्विटर द्वारा वेरीफाई अकाउंट्स को अनवेरीफाई कर दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here