भारत में चल रहे कोरोना महा संकट के दौरान एक तरफ जहां चीन भारत को आंखें दिखा रहा है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल भी भारत को घेरने की आड़ में है।

खबर के मुताबिक, नेपाल ने बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की लगभग 7100 एकड़ जमीन पर कब्जा जमा लिया है। बताया जा रहा है कि बाल्मीकि नगर में सुस्ता, वाल्मिकीनगर टाइगर रिजर्व के जंगल और गोवर्धना में शिवालिक रेंज की पहाड़ियां सहित ऐसे कई इलाके हैं। जहां पर नेपाल अपना अवैध कब्जा बढ़ा रहा है।

इस इलाके के डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवर ने बताया है कि यह इंटरनेशनल मामला है जबकि डीएफओ गौरव झा का कहना है कि यह जमीन के अतिक्रमण का मामला है। स्थिति का फायदा उठाते हुए लोग दोहरी नागरिकता का लाभ ले रहे हैं और इन इलाकों में जंगल से करोड़ों रुपए के पेड़ भी काट लिए गए हैं।

आपको बता दें कि नेपाल की तरफ से लगातार हो रहे इस अतिक्रमण के बावजूद भी भारत सरकार द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं। इस मामले में कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्विटर पर पीटकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल ने 7100 एकड़ भारत की जमीन कब्जा कर लिया है, इतना असुरक्षित भारत कभी नहीं हुआ।

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है कि भारत, दुनिया का इकलौता देश है, जहाँ सिर्फ़ झूठ के सहारे एक आदमी 6 साल से राज कर रहा है।

गौरतलब है कि जहां एक तरफ चीन के साथ भारत का विवाद चल रहा है। वही अब नेपाल ने भी भारत के कई इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी है लेकिन मोदी सरकार इस मामले में चुपचाप बैठ कर तमाशा देख रही है। याद कीजिये कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और नेपाल दोनों ही देशों को भारत का दोस्त करार दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here