किसान आंदोलन का कलाकारों द्वारा खुलकर समर्थन किया जा रहा है। वहीं कई कलाकार इसका जमकर विरोध भी कर रहे हैं। जिनमें से एक हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत।

किसान आंदोलन की शुरुआत से ही कंगना रनौत प्रदर्शनकारी किसानों को कभी आतंकी तो कभी खालिस्तानी बताती आई हैं।

इस मामले में कंगना रनौत की कई अन्य कलाकारों के साथ सोशल मीडिया पर बहस भी हुई है।

बीते दिनों कई इंटरनेशनल कलाकारों ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं। जिस पर कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऐसी टिप्पणी की है कि वह विवादों में आ गई हैं।

दरअसल अमरीकी सिंगर रिहाना, अमेरिकन उप राष्ट्रपति की भतीजी मीना हैरिस द्वारा किसानों का समर्थन करने पर कंगना रनौत भड़क गई हैं।

कंगना ने ट्वीट कर कहा है कि “कोई भी इस बारे में बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं। जो भारत को बाँटने की कोशिश में हैं।

ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और अमेरिका जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे। शांति से बैठो बेवकूफ। हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें।”

इस मामले में पत्रकार विनोद कापड़ी ने कहा- “किसानों को आतंकवादी कहने वाली कंगना रनौत देश की सबसे बड़ी दुश्मन है , देश की सबसे बडी ग़द्दार है। ऐसे ख़तरनाक और ज़हरीले राष्ट्र विरोधी तत्वों पर मुंबई पुलिस आपको तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”

 

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हिंसा के बाद कंगना रनौत ने पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ और फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर भी निशाना साधा था।

इससे पहले पंजाबी कलाकारों द्वारा कंगना रनौत को भाजपा समर्थक अभिनेत्री कहा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here