किसानों के हक़ में आवाज़ बुलंद करने वाले ग्लोबल सेलिब्रिटीज़ के ख़िलाफ़ अब भारत के कुछ सेलिब्रिटीज़ ने मोर्चा खोल दिया है। इनमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, सुनील शेट्टी, करण जौहर और एकता कपूर जैसे सेलिब्रिटीज़ शामिल हैं।

इन भारतीय सितारों ने किसानों के हक़ में उठने वाली ग्लोबल सेलिब्रिटीज़ की आवाज़ को देश को तोड़ने वाला बताया है।

ग्लोबल सेलिब्रिटीज़ के विरोध में इन भारतीय सितारों ने मोदी सरकार द्वारा चलाए गए #IndiaTogether और #IndianAgainstPropganda जैसे हैशटैग का समर्थन किया है।

इसी हैशटेग के साथ अजय देवगन ने अपने फैंस और लोगों से अपील की है कि “भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ तैयार क‍िए जा रहे इस झूठे प्रोपगेंडा में मत आइए”।

वहीं अक्षय कुमार ने व‍िदेश मंत्रालय के बयान को रीट्वीट करते हुए ल‍िखा, “क‍िसान हमारे देश का एक बहुत ही अहम भाग हैं। और उनकी समस्‍या को सुलझाने के लिए क‍िए जा रहे प्रयास भी साफ हैं। ऐसे में दूरियां पैदा करने वाली बातों पर ध्‍यान देने के बजाए, एक-दूसरे का साथ देते हुए सुलझाने का समर्थन कीज‍िए”।

दरअसल, पॉप स्‍टार र‍िहाना ने मंगलवार रात को भारत के क‍िसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया था। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन की गूंज सुनाई देने लगी। रिहाना के बाद कई ग्लोबल सेलिब्रिटीज़ ने किसानों के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की।

ग्लोबल सेलिब्रिटीज़ द्वारा किसान आंदोलन को मिल रहे इस समर्थन से सरकार घबरा गई और उसे एक स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि किसान आंदोलन मामले पर किसी भी तरह का कमेंट करने से पहले मामले को पूरी तरह समझें और फिर फैक्ट्स को वेरिफाई करें।

इसके साथ ही सरकार ने #IndiaTogether और IndianAgainstPropganda जैसे हैशटैग की शुरुआत की। जिसे सरकार समर्थित कई भारतीय सितारों ने ट्विटर पर ट्रेंड कराना शुरु कर दिया। इन सितारों ने विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार किसान आंदोलन मामले को न समझा और न ही फैक्ट्स को वेरिफाई किया।

सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी से बचाने के चक्कर में इन सितारों ने ये जानने की कोशिश भी नहीं की कि ये आंदोलन आख़िर हो क्यों रहा है? आख़िर 70 दिनों से कड़ाके की ठंड में किसान सड़कों की खाक क्यों छान रहे हैं? क्यों वह इस आंदोलन के लिए अपनी जान गंवा रहे हैं?

क्या सरकार के समर्थन में ट्वीट करने वाले इन भारतीय सितारों को पता है कि आंदोलन के दौरान तकरीबन 150 किसानों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लापता हैं।

अगर ये सितारे इन फैक्ट्स को वेरिफाई करते तो शायद सरकार की तरफ़ खड़े होने के बजाए ग्लोबल सेलिब्रिटीज़ की तरह किसानों के हक़ में अपनी आवाज़ उठा रहे होते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here