देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल के दौरान जनता से कई बड़े-बड़े वादे किए थे। जिनमें से आजतक कोई वादा सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया।

यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी द्वारा किए गए कई बड़े दावों को चुनावी जुमला करार देकर अपना पलड़ा झाड़ लिया। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में देश की जनता त्रस्त हो चुकी है।

इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो शेयर की गई है।

जिसमें उनका 15 अगस्त 2019 और 15 हजार 2021 का लाल किले की प्राचीर से दिया गया भाषण दिखाया गया है।

15 अगस्त 2019 को दिए गए भाषण में पीएम मोदी ने कहा था कि हमने तय किया है 100 लाख करोड़ रुपए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगाया जायेंगे। जिससे देश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

वही 15 अगस्त 2021 को दिए गए भाषण में फिर इस बात को दोहराया है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि 100 लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजनाएं देश के युवाओं के लिए बड़े अवसर लेकर आने वाली है। देश में इससे नए रोजगार आएंगे।

इस मामले में पत्रकार विनोद कापड़ी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “भारत का कुल सालाना बजट ही 35 लाख करोड़ के आसपास है और भारत के प्रधानमंत्री तीन साल से लगातार लालक़िले की प्राचीर से चिल्ला चिल्ला कर झूठ बोल रहे हैं कि वो 100 लाख करोड़ की योजना ला रहे हैं। ये अक्षम्य अपराध है।”

गौरतलब है कि देश के युवा साल 2014 के बाद से ही रोजगार की मांग करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

हैरानी जनक बात ये है कि जहां एक तरफ मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती है।

वही कोरोना महामारी के दौरान ही लाखों की तादाद में लोगों से रोजगार छिन चुके हैं। भारत इस वक़्त भयंकर बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here