हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल की बैठक का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने बेरहमी से लाठियों से पीटा है। किसी किसान का सिर फोड़ दिया गया तो किसी का हाथ तोड़ दिया गया।

ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिसकर्मियों को किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देते दिख रहे हैं।

इंडियन युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हरियाणा में किसानों के सर फोड़ने का आदेश देते जिला अधिकारी महोदय, तालिबान और इनमें क्या अंतर है?”

पत्रकार आदेश ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “मैं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट हूँ
सीधा सर फोड़ देना। करनाल में किसानों पर लाठी चार्ज”

दरअसल, रेलवे रोड पर स्थित होटल प्रेम प्लाजा में पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य सरकार की अहम बैठक हो रही थी। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल थे।

किसान इसी बैठक का शांतिपूर्ण तरिके से विरोध कर रहे थे। उन्होनें बसताडा टोल प्लाजा पर हाईवे को जाम किया था।

पुलिस ने किसानों को उनकी जगह से हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में कईं किसान ज़ख़्मी हो गए।

किसानों के खिलाफ हुई इस कार्यवाही का कई लोग विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा, “किसान मेहनत करके खेतों में लहलहाती हुई फसल देते हैं।

भाजपा सरकार अपना हक मांगने पर उन्हें लाठी से लहूलुहान करती है। किसानों पर पड़ी एक-एक लाठी भाजपा सरकार के ताबूत में कील का काम करेगी।”

किसान एकता मोर्चा ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मुख्यमंत्री के खिलाफ करनाल टोल प्लाजा के पास शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस द्वारा बेरहमी से हमला किया गया. इस क्रूर व्यवहार के लिए कौन जिम्मेदार ?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here