उत्तर प्रदेश आम चुनाव 2022 के दो चरणों का मतदान संपन्न हो गया गया है 20 फरवरी को तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिख रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखीमपुर खीरी में जनसभा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी शांत करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा के कार्यकर्ता ठंंडे पड़ गए हैं, दूसरे चरण में सुन्न हो गए थे और इस बार जब वोट पड़ेगा तो शून्य हो जायेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा गर्मी निकलने वालों की जनता इस बार भाप निकाल देगी।

पहले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो डोर टू डोर प्रचार में मुंह में उंगली लगाकर पर्चा बांटते दिख रहे थे।

इसपर अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब शुरू में चुनाव हुआ तो कुछ लोग थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे और इनके नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे। अब जनता का आक्रोश देखकर दूर से प्रचार कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री पुत्र की गाड़ी द्वारा किसानों के कुचलने की घटना को जलियांवाला बाग की घटना से जोड़ते हुए बताया कि अन्नदाताओं के साथ इतिहास में कहीं भी ऐसी घटना नहीं हुई है।

बताओ कहीं भी मंत्री पुत्र ने जीप से किसानों को कुचला है क्या? जहां किसानों को जान चली गई। ये आज़ाद भारत में जलियांवाला बाग को याद दिला रही है।

लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो इस हिंसा पर पैरवी ढंग से होगी और जिन जिन लोगों ने ऐसे अपराधियों को पालन पोषण दिया है उन्हें भी सजा दिलाने का काम समाजवादी सरकार में होगा।

अलखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर अखिलेश यादव ने कहा की इस घटना में किसानों की जान जाने का अगर कोई दोषी है तो वो मंत्री पुत्र और भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोषी है।

जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने युवाओं को नौकरी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने मुद्दे के साथ कई वादे गिनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here