akhilesh kejriwal
Akhilesh Yadav

आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा में एकतरफा जीत दर्ज करने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।

अखिलेश ने कहा कि, “मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं। मैं दिल्ली की जनता को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने नफरत, धोखे और तबाही की राजनीति को नकार दिया। इस चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी को कोई ‘बाग’ (शाहीन बाग) याद नहीं रहेगा।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं, अब तस्वीर साफ़ है। आप को 62 सीटों पर बढ़त है जबकि बीजेपी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी एक बार फिर ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है।

दिल्ली में BJP की हार से बौखलाए सुधीर चौधरी, कहा- ये भारतीय राजनीति का ‘मुफ़्त काल’ है?

आप दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ‘आप’ ये जीत इस मायने में बहुत महत्वपूर्ण है कि कुछ दिन पहले तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की एक रैली में कहा था कि,

“EVM का बटन इतना तेज दबाना की करंट शाहीन बाग में लगे।” बीजेपी ने पूरे दिल्ली छुनव में शाहीन बाग के आंदोलन को अपना मुद्दा बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here