उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने साइकिल को आतंक का पर्याय बताया है।

हरदोई में अपनी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- समाजवादी पार्टी का जो चुनाव चिन्ह है उसी साइकिल का इस्तेमाल आतंकवादियों ने गुजरात में बम विस्फोट के लिए किया।

उन्होंने आगे कहा-मैं हैरान हूं कि आतंकियों ने साइकिल ही क्यों चुना!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद देशभर में उनकी आलोचना होने लगी और विपक्षी दल के नेताओं समेत तमाम पत्रकार इस बात की आलोचना करने लगे।

आम आदमी की सवारी साइकिल के बारे में ऐसी बातें बोलने के लिए बेशर्म बताने लगे।

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा- “खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल,

सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल, महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल,

साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है।”

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइकिल के बारे में इस तरह का बयान देकर भाजपा का नुकसान किया है

क्योंकि हर घर में पाई जाने वाली साइकिल को संदिग्ध वाहन बताना करोड़ों लोगों पर शक करने जैसा काम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here