akhilesh yadav
Akhilesh Yadav

दिल्ली दंगे की आग अभी ठंडी नहीं हुई है, लोग अभी भी राहत शिविरों में रहने को मजबूर है लेकिन नेताओं ने लाशों के ढेर पर राजनीति शुरू कर दी।

दिल्ली दंगो को लेकर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने दंगाइयों के यूपी कनेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में दंगाई यूपी से आये थे जिस कारण दिल्ली में बड़े पैमाने पर नरसंहार हुआ था।

दिल्ली हिंसाः सरकार पर भड़के सिब्बल, कहा- गाय को बचाने वाली BJP ने इंसानों को क्यों नहीं बचाया?

जिसके जवाब में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गृहमंत्री पर उत्तर प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने दिल्ली दंगो के लिए सीधे-सीधे भाजपा को दोषी ठहराते हुए कहा कि भाजपा दंगों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।

गृहमंत्री के पास पूरा ख़ुफ़िया तंत्र है उसके बाद भी अगर दंगे होते है तो यह सरकार और ख़ुफ़िया तंत्र पर सवाल खड़े करता है अगर सवाल उत्तर प्रदेश से लोगो के आने का है तो गृहमंत्री को पता होना चाहिए। यहाँ पर भाजपा की ही सरकार है। क्यों भाजपा की सरकार यहाँ से जाने वाले लोगों को नहीं रोक पायी? कहां गया योगी का ख़ुफ़िया तंत्र।

रसोई गैस के दाम पर बोले अखिलेश- अब वित्तमंत्री ये ना कह दें कि ‘हम तो गैस का उपयोग नहीं करते’

दिल्ली दंगो को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में कोई भी अभी तक दंगाइयों के सरदार को नहीं पकड़ पाया है। आज भी दिल्ली दंगो के मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक कपिल मिश्रा व अन्य भाजपा नेताओ पर एफआईआर नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here