साल 2022 उत्तर प्रदेश की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। इस बार के चुनाव में भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के अलावा कई क्षेत्रीय दल के साथ आकर गठबंधन में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हर राजनीतिक दल द्वारा अपना प्रचार प्रसार बढ़ चढ़कर किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा युवाओं को बड़ी तादाद में रोजगार दिए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया और अखबारों में योगी सरकार द्वारा प्रायोजित लेख और विज्ञापन के जरिए यह बताया जा रहा है कि सरकार ने अब तक लगभग सवा तीन करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है।

योगी सरकार द्वारा किए जा रहे रोजगार बांटने के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी ली है।

उन्होंने एक वीडियो और शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि ‘जिन के राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़ेगा। उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी।’

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रोजगार की मांग कर रहे हैं। जिसमें बड़े स्तर पर महिलाएं भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा हाल ही में बेरोजगारी महंगाई और किसानों के मुद्दे पर राज्य में साइकिल रैली निकाली गई थी। अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद से ही जुबानी हमले तेज हो गए हैं।

अखिलेश यादव द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता में भाजपा के खिलाफ काफी गुस्सा है।

जिसका नतीजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। जनता में भाजपा को लेकर इतनी नाराजगी है कि हो सकता है समाजवादी पार्टी को लोग 400 सीटों पर जितवा दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here