अंतर-धार्मिक विवाह को लेकर योगी सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। इस कानून के नाम पर लोगों को परेशान किए जाने का सिलसिला शुरु हो गया है। ताज़ा मामला मुरादाबाद ज़िले से सामने आया है।

यहां मुस्लिम शख़्स से शादी करना वाली हिंदू महिला के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की।

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को महिला के साथ धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुरादाबाद के कांठ थाने के परिसर के अंदर बजरंग दल के कार्यकर्ता महिला को घेरे हुए हैं और उससे शादी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

बजरंग दल के कार्यकर्ता ज़बरदस्ती करते हुए महिला से धर्म परिवर्तन करने के लिए डीएम की परमिशन दिखाने के लिए कह रहे हैं। इनमें से एक कार्यकर्ता महिला को धमकी देते हुए कहता है, ‘आपने नया कानून पढ़ा है या नहीं?

वहीं, दूसरा कहता है, ‘ये कानून तुम जैसे लोगों के लिए ही बनाना पड़ा है’। शर्मनाक बात तो ये है कि जब महिला के साथ ये बदसलूकी की जा रही थी, तब वहां पुलिस भी मौजूद थी।

क्या है मामला?

दरअसल, मुरादाबाद के रहने वाले राशिद ने कुछ महीने पहले ही बिजनौर की एक हिंदू युवती से शादी की थी। इस शादी को लेकर युवती की मां ने राशिद के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की थी।

जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने धर्म-परिवर्तन से संबंधित लागू किए गए नए कानून के तहत राशिद और उसके भाई को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने विवाह को दर्ज कराने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा था। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया था।

पुलिस का कहना है कि उसने युवती की मां की शिकायत पर कार्रवाई की है। मां ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को शादी के लिए बहलाया गया है। हालांकि युवती ने मां के आरोपों को ग़लत बताया है।

युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वह इसका पंजीकरण कराने आई थी। उत्तर प्रदेश में पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर कहा जा सकता है कि यहां अब अपनी मर्ज़ी से शादी करना जुर्म हो गया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here