राष्ट्रवाद और सेना को केंद्र में रखकर भारतीय जनता पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा। लेकिन बीजेपी के राज में ही शहीद जवानों के परिजनों से सरकारी कर्मचारी धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिस बेटे की शहादत पर पूरा देश गम में डूब गया था। आज उसी शहीद जवान की बूढी मां अपनी रकम ट्रांस्फर कराने के लिए बैंकों के चक्कर काट रही है।

शहीद की मां से पैसे ट्रांस्फर कराने के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। मां ने इसकी शिकायत अलीगढ़ मंडल के अधिकारियों से की है।

मामला एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र का है। यहां रेहुआ गांव के रहने वाले राजेश यादव ड्यूटी के दौरान 6 दिसम्बर 2018 को श्रीनगर में शहीद हो गए थे। शहीद राजेश का का पीएनबी में खाता है, जिसमें नॉमिनी में उनकी मां रामवती का नाम है। रामवती का आरोप है कि शहीद बेटे के खाते में 3 लाख रुपये को उनके खाते में ट्रांस्फर करने के नाम पर उनसे 50 हजार की रिश्वत मांगी गई।

बेरोज़गारी ने 45 साल का रिकार्ड तोड़ा मगर इससे ना सरकार को कुछ फर्क पड़ता है ना बेरोजगार को : रवीश

सपा नेता सुनील सिंह यादव ने इस मामले के सामने आने पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, “क्या योगी-मोदी राज में यही कानून व्यवस्था है कि देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले एक शहीद राजेश यादव की मां को अब अपने बेटे की जमा पूंजी लेने के लिए बैंक अधिकारी को 50 हजार की घूस देनी पड़ेगी? ऐसी मांग करने वाले भ्रष्टाचारी को तत्काल निलंबित कर जेल में डाल चाहिए।”

रामवती का कहना है कि बैंक मैनेजर ओमप्रकाश ने पैसे ट्रांस्फर करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। 50 हजार रिश्वत देने से मना किया तो बैंक मैनेजर ने मुझे काफी परेशान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here