यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टीयों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला किया है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि “भाजपा सरकार बेरोज़गारी, महंगाई, किसानों को राहत व करोना से उत्पन्न स्वास्थ्य सेवाओं को देने असफल रही है।

इसलिए अब इनकी चालों के भुलावे में यूपी. की जनता आने वाली नहीं, इसलिए इस बार #बसपा_सरकार ज़रूरी है”।

उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कैबिनेट विस्तार पर भी तंज कसते हुए कहा है कि यूपी में कैबिनेट विस्तार कुछ और नहीं बल्कि एक दिखावा है।

लोग इसके झांसे में नहीं आएंगे। जनता जानती है कि सरकार ने आवश्यक वस्तुओं, उत्पादन की कीमतों को कम करने के लिए कोई पहल नहीं की है।

इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के मुद्दे को हल करने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य के मतदाता इन मापदंडों पर सरकार का विश्लेषण करेंगे और वे भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।’

हाल ही में सुधींद्र भदौरिया ने योगी सरकार पर गन्ने की समर्थन मूल्य (एसएपी) में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बसपा शासन के दौरान तत्कालीन सीएम मायावती ने गन्ने के लिए एसएपी को दोगुना कर दिया था, लेकिन पिछले पांच में वर्षों से, सरकार ने गन्ने की कीमत में 10 प्रतिशत भी वृद्धि नहीं की है।

गन्ना किसानों को राहत देने के लिए योगी सरकार को तुरंत 10,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए।

साफ है कि विधानसभा चुनाव नजदीक है और योगी सरकार अपने फैसलों ही फैसलों पर घिरती हुई नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here